वार्ड क्रमांक 01 में नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को ले कर नगर पालिक निगम चिरमिरी के नेता प्रतिपक्ष ने विद्युत विभाग को लिखा पत्र…

सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र देबाशीष गांगुली (जिला ब्यूरो प्रमुख । एमसीबी/कोरिया)

चिरमिरी। साजापहाड़ वार्ड क्रमांक 01 में नया ट्रांसफारमर लगाने की मांग को ले कर संतोष कुमार सिंह नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम चिरमिरी ने बिजली विभाग को पत्र के माध्यम से सूचित एवं अवगत करते हुए अपनी मूलभूत सुविधाएं से वंचित बदहाली में जीवन व्यापन कर रहे लोगों की बात को शासन प्रशासन के समक्ष रखा है। संतोष कुमार सिंह ने अपने पत्र में अपनी बात को रखते हुए विद्युत वितरण की समस्याओं के निवारण के लिए कहा।

वार्ड क्रमांक 01 साजपहाड़ में दिनांक 16.07.2023 को भारी आंधी बारिस के कारण साजापहाड़ में लगे हुए ट्रांसफारमर में आकाशीय बिजली गिरने के कारण ट्रांसफारमर जल गया है जिससे उक्त क्षेत्र के लोगों को इस बरसात के मौसम में अंधेरे में रहकर जीवन यापन करना पड़ रहा है, तथा उक्त क्षेत्र जंगलों से घिरा हुआ है जिसके कारण जंगली जानवर सांप, बिच्छू जहरीले कीड़े मकोड़े का डर बना रहता है, तथा उक्त क्षेत्र में करीब 25 दिन पूर्व अमीरजान नाम की महिला को जहरीले सर्प ने डस लिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई, इस भारी समस्या से वार्ड वासी काफी परेशान हैं। तत्काल नया ट्रांसफारमर के साथ-साथ उक्त क्षेत्र के
220 वायर भी काफी जर्जर हालत में हैं जिसकी सूचना पूर्व में भी दी जा चुकी है जिसको तत्काल सुधार कराने की बात संतोष कुमार सिंह ने अपने पत्र के माध्यम से विद्युत विभाग को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *