सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र प्रतापपुर सूरजपुर जिला के अंबिकापुर बनारस हाईवे पर आरटीओ की उड़न दस्ता टीम का जांच के नाम पर अवैध वसूली जारी है उड़ान रास्ता प्रभारी को ना तो छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग के साख की चिंता है न ही उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश की परवाह है बेखौफ अधिकारी समाचार संकलन में गए पत्रकारों को भी एफआईआर की धमकी दे रहे हैं।
अंबिकापुर बनारस हाईवे पर आरटीओ उड़न दस्ता टीम के द्वारा अवैध वसूली की समाचार पूर्व में भी समाचार पत्रों में प्रवक्ता से प्रकाशित की जा चुकी है इसके बावजूदं आरटीओ उड़न दस्ता टीम का बेखौफ वसूली जारी है 01 अक्टूबर 2023 को अंबिकापुर बनारस हाईवे के हाईवे थानां चंदौरा क्षेत्र में परिवहन विभाग के उड़न दस्ता टीम द्वारा ट्रैकों को रोककर ट्रक चालकों से बदतमीजी करते हुए जांच के नाम पर मारपीट एवं अवैध वसूली की जा रही थी घटनास्थल पर समाचार संकलन के लिए गए एक न्यूज़ के संवाददाता के साथ भी उड़न दस्ता टीम के प्रभारी के द्वारा बदतमीजी की गई घटना की सूचना मिलते ही वहां और भी पत्रकार पहुंचे उड़न दस्ता प्रभारी द्वारा घटनास्थल पर पत्रकारों द्वारा बनाए गए वीडियो को डिलीट किए जाने का दबाव बनाते हुए पत्रकारों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए एफआईआर कराने की धमकी दी गई । घटनास्थल पर मिले कई वाहन चालकों ने जांच के नाम पर वसूली किए जाने एवं उड़ान रास्ता प्रभारी द्वारा बदतमीजी के साथ-साथ मारपीट किए जाने की भी बात कही गई। वाहन चालकों ने ट्रैकों से की जा रही अवैध वसूली बंद करने एवं अवैध वसूली करने वाले आरटीओ उड़न दस्ता प्रभारी पर उच्च अधिकारियों द्वारा कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
अम्बिकापुर – बनारस हाईवे में जांच के नाम पर आरटीओ उड़नदस्ता का जारी है अवैध वसूली….
समाचार संकलन के लिए गए को दी गई एफआईआर कि धमकी….
