सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र आनंद मिश्र जिला संवाददाता बलरामपुर दिनांक 17.03.2025 की रात मुखबीर द्वारा गौ तस्करी की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा तत्काल घेरा बंदी के निर्देश देने पर चौकी प्रभारी विजयनगर द्वारा स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर दिशा घेराबंदी क़रते आरोपियों द्वारा बुचड़ खाना जा रहे 10 रास भैस व 03 रास गाय बैल को रेस्क्यू क़र 03 आरोपी 1. रमजान अली पिता लाल मोहम्मद, 27 साल
2. इल्फाज अंसारी पिता हुसैन, 45 साल दोनों निवासी विजयनगर
3. नाबालिक
दोनों आरोपियों के विरुद्ध चौकी विजयनगर में अप क्र 34/25, 35/25 धारा 4,6,10 छ. ग. कृषक पशु परिक्षण अधिनियम कायम क़र विधिवत कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया।
गौ तस्करी करते 4 लोगों को पुलिस ने पकड़ा 2 नाबालिक भी सामिल
