रूमगा में बन रहे अतिरिक्त कक्ष में दिन दहाड़े भ्रष्टाचार,लेकिन पंच अजय राय उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाला कर रहा कारनामा

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में दिन दहाड़े अनिमित्ता देखने को मिल रही है मामला रुमगा ग्राम पंचायत का है जहां अतिरिक्त कक्ष के निर्माण में धांधली चरम सीमा पर है, ऐसे घटिया निर्माण की कहानी हम आपको बता रहे हैं जो काफी चौकाने वाला है,अतिरिक्त कक्ष के लिए बन रहे कॉलम में वाइब्रेटर का प्रयोग ना करते हुए उसे लकड़ी के डंडे से कॉम्पैक्ट किया जा रहा है,जब यह मामला हमारे समक्ष आया तो हमने इस बात की जानकारी सरपंच महोदय से ली जिसपर उन्होंने हमे बताया की यह कार्य पंच अजय राय के द्वारा कराया जा रहा है।

तथा उनसे बात करने को कहा अजय राय से जब इस मामले में बात की गई तो वह चोर की दाढ़ी में तिनका वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए आग बबूला हो गया और बोलने लगा की तुम पत्रकार लोग छोटे छोटे गांव में आ जाते हो तुम लोगों को जो करना है करो छापना है छाप दो मुझे फर्क नहीं पड़ता आदि प्रकार से पत्रकारों से दूर व्यवहार करने लगा जो पत्रकारों ने अपने मोबाइल में रिकार्ड कर ली। इस मामले में उक्त जगह पर गए पत्रकार बताते हैं की इस मामले में अजय राय जो खुदको कांग्रेस का नेता बताता है काफी गलत तरीके से उनसे पेश आ रहा था। पीड़ित पत्रकारों का इसपर कहना है की इस प्रकार की भाषा का प्रयोग करके अजय राय खुद अपनी गरिमा को गिरा रहा है। चोरी उपर से सीना जोरी वाली कहानी यहां चरितार्थ होते नजर आ रही है। ऐसी स्थिति देख कर यह कहना गलत नही होगा की आज ये लोग जो खुद को जन प्रतिनिधि कहते हैं और पत्रकारों से दूर व्यवहार करते फिर रहे हैं चुनाव के समय जी हजूरी करते भी नजर आते हैं..?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *