सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र विशेष संवाददाता मैनपाट संभागीय स्तरीय युवा यादव समाज सम्मेलन अंबिकापुर में हुआ आयोजित रमेश यादव प्रदेश अध्यक्ष यादव समाज की अगुवाई में हुआ आयोजन वही इस दौरान मैनपाट के उभरते हुए युवा ऊर्जावान समाज सेवक अनीश यादव को प्रदेश स्तर पर युवा सर्व यादव समाज के प्रदेश महामंत्री का दायित्व मिला इससे पहले युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी में जिला स्तर पर कार्यभार संभाल चुके हैं ऐसे में प्रदेश स्तर पर यादव समाज के लिए दायित्व मिलना यह उनके लिए बड़ी उपलब्धि है। वह महामंत्री बनने के बाद भावुक हुए और सर्व समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यादव का तहे दिल से आभार व्यक्त किया वही उनके परिवार सहित मैनपाट क्षेत्र के यादव समाज में खुशी की लहर है। देखना होगा कि आने वाले समय में किस तरह का कार्य करेंगे यह देखने वाली बात होगी।
सर्व यादव समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री बने मैनपाट के अनीश यादव
