सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र बैकुंठपुर विशेष संवाददाता दिनांक 09/05/2023 मंगलवार को बैकुंठपुर से सटे ग्राम पंचायत भाड़ी निवासी अरुण साहू की जली अवस्था में लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, मामले का पता चलते ही परिजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा लग गया, मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8 से 9 बजे के करीब खेत में कुड़ा करकट और पेड़ों के डालियों में जला हुआ

शव मिला जिसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, पुलिस के द्वारा अवशेष को परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जा रही है यह हत्या है या आत्महत्या यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है,मिली जानकारी के अनुसार मृतक अरुण साहू किसान कांग्रेस के बैकुंठपुर ब्लॉक अध्यक्ष तथा साहू समाज के जिला अध्यक्ष थे।