बजरंग दल एवं सर्व हिंदू समाज ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ,

राजनैतिक पार्टियों को मिले सद्बुद्धि : अभय जयसवाल

सिंधु स्वाभिमान समाचारात्र एमसीबी देवाशीष गांगुली राजनीतिक दलों द्वारा बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की मांग का बजरंग दल ने कड़ा विरोध किया है। राष्ट्रीय स्तर पर एक साथ बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने राजनैतिक दलों को सद्बुद्धि देने के लिए हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया। बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक अभय जायसवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि बजरंग दल पर प्रतिबंध की मांग करने वाले लोगों और उनकी पार्टी का आने वाले समय में वजूद तलाशने के बाद भी नहीं मिलेगा। बजरंग दल ने शहर और विभिन्न प्रखंडों में स्थित हनुमान मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया। गोदरी पारा चिरमिरी स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार के दिन सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में भाग लेने पहुंचे अभय जायसवाल ने कहा कि, यहां हनुमान चालीसा से हनुमंत शक्ति का व्यापक जन जागरण कर कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों को सद्बुद्धि देने के लिए भगवान के नाम का बजरंग दल की स्थानीय इकाई द्वारा आवाहन किया जा रहा है। बजरंग दल, सेवा, संस्कार और सुरक्षा की नीतियों पर चलता है। ऐसे संगठन के विरुद्ध प्रतिबंध की मांग करना उनकी मानसिकता का परिचय देता है। विभिन्न प्रखंडों में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

इस आयोजन में बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक अभय जायसवाल, जिला सह संयोजक हरि शंकर काठे, अजय चौहान, गायत्री परिवार के अमर सिंह , हिंदू सेना के सोनू दुबे, सनातनी जागरण मंच के पिटोभाष पोलाई, बाबू बजरंगी, भानु गंगवाल, विष्णु साहू, रोहित मल्होत्रा एवं अन्य हिंदू युवा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *