सिंधु स्वाभिमान एमसीबी देवाशीष गांगुली : थाना पोड़ी क्षेत्र में बीती रात दो जगहों पर चोरों ने चोरी के मामले को अंजाम दिया, जहां बीते सोमवार की रात को एक तरफ पोंड़ी पुलिस द्वारा देर रात गस्त किया जा रहा था, वहीं दूसरी तरफ, चोरों ने अपनी सक्रियता से दोनों जगह चोरी की। जहां पोंड़ी में स्थित दुर्गा मंदिर में मंदिर के लोहे के साथ ही लकड़ी के दरवाज़े को तोड़ कर क्षतिग्रस्त करते हुए मां दुर्गा प्रतिमा से सोने के कीमती जेवरों कर ली गई और तो और सामने स्थित एस.ई.सी.एल. के ओपन कास्ट ऑफिस से केबल की भी चोरी की गई, जिसकी वजह से पूरे पोंड़ी क्षेत्र में पानी की सप्लाई बंद पड़ गई और इस वजह से पूरे क्षेत्र में पानी के लिए लोगों में त्राहि-त्राहि सा माहौल देखने को मिल रहा है।
वहां के स्थानीय लोगों से बात चीत करने के दौरान उन्होंने बताया कि यह घटना देर रात की है और जिस वक्त पोंड़ी पुलिस की टीम गस्त कर रही थी, उसी समय के आस पास ही चोरों ने दोनों जगह धावा बोला, इन सभी मामलों पर थाना पोड़ी पुलिस पर सवालों के सिलसिले शुरू होते हैं, कि आखिर पुलिस प्रशासन द्वारा गस्ती की जा रही है मगर फिर भी चोरों के हौंसले इस तरह बुलंद हैं कि थाना पोंड़ी क्षेत्र में दिन हो या रात, चोरी को अंजाम देने में ये चोर पीछे नहीं हट रहे हैं, यहां आपको बता दें कि पोंड़ी क्षेत्र की लगभग सभी सी.सी. टीवी कैमरे की हालत बद से बद्तर हो चुकी है, जिसकी मरम्मत करवाने का जिम्मा अभी तक किसी प्रशासनिक अधिकारी ने नहीं लिया है।
अबे देखना यह होगा कि इन चोरी के मामलों में संलिप्त चोरों तक पुलिस कब तक और किस प्रकार पहुंच पाती है और थाना पोंड़ी क्षेत्र में सक्रिय चोरों पर पोंड़ी पुलिस कब तक अपनी लगाम कस पाती है।
बाईट:- सुनिल सिंह (प्रभारी थाना पोंड़ी)
बाईट2:- पुजारी (दुर्गा मंदिर पोंड़ी)