टुलू पंप से ले कर मंदिर तक में हाथ साफ करने वाले चोरों को पुलिस टीम ने धर दबोचा, पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कुल 06 आरोपी गिरफ्तार…
सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र देबाशीष गांगुली ब्यूरो प्रमुख एम.सी.बी./कोरिया
पोंड़ी। चिरमिरी शहर के थाना पोड़ी अंतर्गत पोंड़ी के दुर्गा मंदिर में कुछ दिनों पहले चोरी के मामले को अंजाम दिया गया था, जिसमें कि मां दुर्गा की प्रतिमा से श्रृंगार सामग्री की चोरी हुई थी, जिसमें चोरों द्वारा मंदिर प्रांगण के दरवाज़े को भी तोड़ कर क्षतिग्रस्त किया गया था, मगर वहीं पास में मौजूद सी सी टीवी कैमरे में चोरों को मंदिर में चोरी करते हुए फुटेज देखा गया, साथ ही इन चोरों के गैंग द्वारा पोंड़ी में ऐसे कई चोरी से ले कर डकैती लूट पाट जैसे अपराधों को अंजाम दिया गया था, जहां पोंड़ी क्षेत्र में चोरियों के मामलों में बढ़ोतरी हो रही थी, जिसके साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा इन मामलों को बड़ी ही गंभीरता से लेते हुए समय समय पर दबिश भी दी जा रही थी। पोंड़ी क्षेत्र में मंदिर में चोरी के मामले पर पुलिस प्रशासन ने दिन रात एक करते हुए अपनी पूरी मेहनत चोरों के तलाश में लगा दिया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन की कड़ी परिश्रम का कुछ ऐसा नतीजा सामने देखने को मिला, कि मात्र 72 घंटों के भीतर पुलिस ने अपनी गिरफ्त में इन चोरियों में संलिप्त समस्त आरोपियों को धर दबोचा और एक बड़ी सफलता पुलिस टीम को मिली, ये वही चोर हैं जो कि पोंड़ी में ही इनके गिरोह ने मोटर पंप भी चोरी किया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन बिना समय गंवाते हुए बड़ी ही सक्रियता से एक्शन मोड में आ गयी, जिसके बाद दिन रात चोरों की पतासाजी की गई, इस पूरे कार्यवाही में पुलिस को बड़ी सफलता मात्र 3 दिनों के भीतर ही मिल गई, जहां पुलिस टीम ने कुल 6 आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया, और इस चोरी के मामले को सुलझाया।