देबाशीष गांगुली (जिला ब्यूरो प्रमुख । एम.सी.बी./कोरिया) पोंड़ी। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 04.07.23 के रात्रि करीब 12:30 बजे प्रार्थी बुधराम पिता स्व० रामसिह निवासी साजापहाड महुआखाड़ी का
पोड़ी थाना उपस्थित आया जिसके सिर मे काफी चोट लगी थी बताया कि घरेलू विवाद पर हत्या करने की नियत से गाली गलौज कर उसका सगा भाई प्रदीप सिहं द्वारा फरसा
जैसा टांगी से गले में वार किया गया तो झुक गया तो चोट सिर में लगी है दुबारा मारने को हुआ तो भागकर आया है कि आहत के स्थिति को देखते हुये तत्काल उसे शासकीय
अस्पताल चिरमिरी भेजा गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 294,307,506 भा0द0वि0 का अपराध पंजीबद्ध किया गया । घटना की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक एम.सी.बी. श्री सिद्वार्थ तिवारी को दी गई तो उनके द्वारा तत्काल वैधानिक कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया कि प्रकरण में आरोपी घटना घटित कर जंगल तरफ फरार हो गया था कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी.पी.सिहं के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पोड़ी द्वारा तत्काल ही स्टाफ की टीम बनाकर व साजापहाड के कुछ लोगों को साथ लेकर घटना स्थल गये तथा फरार आरोपी प्रदीप सिहं जो जंगल तरफ भागा था को रात भर जंगल में तलास करते रहे आरोपी जंगल में पुलिस को चकमा देकर पहाड़ियों में छिपता रहा कि उसे लगातार पता तलास करने पर रात में आरोपी प्रदीप सिह को साजापहाड़ महुआखाड़ी में पकड़ा जा सका तथा पूछताछ कर उससे घटना में प्रयुक्त टांगी जप्त किया गया तथा आरोपी प्रदीप सिह उर्फ बलवीर सिहं पिता स्व0 रामसिह उम्र 27 वर्ष निवासी साजापहाड महुआखाड़ी थाना पोड़ी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । सम्पूर्ण कार्यवाही आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी पोड़ी उप निरीक्षक सुनील सिंह प्रधान आरक्षक दानिश शेख, अशोक एक्का, सदीप बागीस, आरक्षक मो० सहवाज, नियाजुददीन, सैनिक संतोष सिंह नितेश्वर मरकाम आदि की सराहनीय भूमिका रही।
घरेलू विवाद पर सगे भाई पर हत्या की नियत से टांगी से प्राणघातक हमला, कर फरार होने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार…
