कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा के मार्गदर्शन में फसल बीमा प्रचार रथ रवाना, फसल बीमा की अंतिम तिथि 16 अगस्त निर्धारित

सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र देबाशीश गांगुली जिला प्रमुख एमसीबी/कोरिया मनेंद्रगढ़ कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा के मार्गदर्शन में सोमवार को फसल बीमा योजना हेतु प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया ताकि क्षेत्र में खरीफ एवं रबी फसल उगाने वाले सभी ऋणी-अऋणी किसान फसल बीमा योजना का लाभ उठा सकें। यह जन जागरूकता रथ जिले के विभिन्न ग्रामों में बीमा की जानकारी के साथ बीमा कराने हेतु आवश्यक तकनीकी जानकारी किसानों को मुहैया कराएगी। फसल बीमा की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है। भारत सरकार की इस योजना को छत्तीसगढ़ सरकार के सहयोग से भारतीय कृषि बीमा कंपनी द्वारा खरीफ 2023 एवं रबी 2023-24 में संचालित की जा रही है।

पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना अंतर्गत उद्यानिकी अधिसूचित खरीफ फसल टमाटर, बैंगन, मिर्च, अदरक, केला, पपीता एवं अमरूद है। किसानों द्वारा आधार कार्ड, राजस्व अभिलेख, बैंक खाता की प्रति के साथ लोक सेवा केन्द्र, प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति, ऑनलाइन पंजीयन, बैंक, विभागीय मैदानी अमला या बीमा कम्पनी अभिकर्ता के मार्गदर्शन से अपनी फसल का बीमा करा सकेंगें। फसल बीमा अंतर्गत रथ रवाना के दौरान जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, एएसपी निमेश बरैया, सहायक संचालक कृषि विभाग लाल सिंह आर्मो, जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *