1 मई से सीनियर सिटीजन को रेलवे टिकटों में छूट,जाने कैसे मिलेगा लाभ

भारत में रेलवे यात्रा हर आम और खास के जीवन का अहम हिस्सा रही है। खासकर बुजुर्गों के लिए तो रेलवे एक सस्ती और सुरक्षित यात्रा का जरिया रहा है। पहले सीनियर सिटीजन को ट्रेन टिकट में भारी छूट मिलती थी, लेकिन कोरोना काल के बाद यह सुविधा रोक दी गई थी। अब 1 मई से एक बार फिर से चुनिंदा सीनियर सिटीजन के लिए यह रियायत वापस आ गई है। आइए जानते हैं इस नई व्यवस्था से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण बातें।भारतीय रेलवे ने हाल ही में ऐलान किया है कि अब सीनियर सिटीजन यात्रियों को फिर से टिकट में रियायत दी जाएगी, लेकिन इस बार कुछ शर्तों के साथ। अब यह सुविधा सभी को नहीं, बल्कि कुछ विशेष श्रेणियों के वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी।

पुरुष यात्रियों के लिए: 60 वर्ष या उससे अधिक आयु
महिला यात्रियों के लिए: 58 वर्ष या उससे अधिक आयु
छूट केवल स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास (जनरल) टिकटों पर उपलब्ध होगी
40% तक की छूट पुरुष सीनियर सिटीजन को और 50% तक की छूट महिला सीनियर सिटीजन को मिलेगी
ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर भी यह सुविधा लागू होगी।

रेलवे ने सीनियर सिटीजन छूट पाने वालों के लिए कुछ साफ शर्तें तय की हैं, ताकि केवल सही व्यक्ति ही इस लाभ का उपयोग कर सकें।

श्रेणी आयु सीमा छूट प्रतिशत क्लास
पुरुष सीनियर सिटीजन 60 वर्ष+ 40% स्लीपर, सेकंड क्लास
महिला सीनियर सिटीजन 58 वर्ष+ 50% स्लीपर, सेकंड क्लास
दिव्यांग सीनियर सिटीजन 58 वर्ष+ 50% सभी क्लास में

टिकट बुकिंग के समय ध्यान देने योग्य बातें
जब आप टिकट बुक कर रहे हों, तो इन बातों का खास ध्यान रखें ताकि रियायत का पूरा लाभ मिल सके।

ऑनलाइन बुकिंग करते समय “Senior Citizen Concession” का विकल्प जरूर चुनें
अपनी जन्म तिथि सही भरें, क्योंकि आयु सत्यापन के लिए यह महत्वपूर्ण है
यात्रा के समय पहचान पत्र साथ रखें जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड
अगर आयु प्रमाण गलत पाया गया तो रियायत रद्द की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *