सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र सूरजपुर : ऐसा कम ही देखा जाता है जहां कोई छोटा कर्मचारी अपने बड़े अधिकारियों के आदेश को नकारे या ना फरमानी करें। एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे एक गोपनीय ढंग से पुलिस विभाग में तबादले के आदेश आए थे जिसमे जिनका कोई पहचान नहीं था वो बेचारे चुप चाप अपने नवीन पदस्थापना पर चले गए लेकिन बाकी जिनका रसूख था या जो प्रभारी के पिट्ठू बने घूमते हैं उन्हें थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक की बात को नकारते हुए अपने चहेतो को अपने पास रखा हुआ है।
मामला प्रतापपुर थाने का है जहां थाना प्रभारी नीलिमा तिर्की द्वारा अभय तिवारी और मिथलेश गुप्ता को अपने चाहते होने के कारण अपने थाने में ही रखे हुए हैं और उन्हें इस बात की जरा सी भी परवाह नहीं है कि उन्हें एसपी का आदेश मिला हुआ है। आखिर कब तक ऐसे नाफरमानी करने वाले थाना प्रभारी रहेंगे जिनके चलते पूरा पुलिस महकमा बदनाम होता रहेगा आखिर कब तक ऐसे प्रभारियों के चलते एक ही जगह पर पैर जमा कर बैठे हुए लोग अपना प्रभुत्व स्थापित करते रहेंगे अब देखने वाली बात है कि एसपी साहब के आदेश का नीलिमा तिर्की के द्वारा और कितने दिनों तक अवहेलना की जाती है और एसपी के आदेश की अवहेलना करने पर उन पर क्या कार्यवाही होती हैं।