मोहर्रम के अवसर पर नगर में जुलूस निकालकर हुसैन साहब एवं उनके साथियों के कर्बला की कुर्बानी को किया याद

सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र बलरामपुर विशेष संवाददाता। छत्तीसगढ़ जिला बलरामपुर रामानुजगंज के सबसे बड़े शहर रामानुजगंज में मुहर्रम के अवसर पर जुलूस व रैली निकालकर मोहम्मद साहब के कुर्बानियों को याद किया गया जहां सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे वही नारेबाजी के साथ इस रैली में लोगों का भारी हुजूम देखने को मिला। नईम सदर की सदारत एवं अख्तर वकील, सुन्दर खान, खुर्शीद, कौशल के नेतृत्व में रामानुजगंज के नौजवान द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। जिसमे जावेद अंसारी उर्फ, छोटू , अरमान खान, कलीम मंसूरी , साहिल मंसूरी, साने राजा, नौसद भाई आजाद , ताजुद्दीन, ताहा, तौकीर, सद्दाम, गौसु सीए, अफरोज, अहमद, शहंशाह आलम किचन, अदम अली, अरबाज खान, मुबारक, सकील खलीफा, आजम, सोहराब, फिरोज, बिट्टू, इरफान खान, तेज मोहम्मद, मुजफ्फर अंसारी, अमन खान, दिलशाद, साद मंसूरी डीहरी, अज्जू मंसूरी और तमाम मुस्लिम यूथ शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *