नियमतिकरण के जुगाड़ में लगा निगम,
रायपुर सिंधु स्वाभिमान विशेष संवाददाता: राजधानी के मोवा से एक आश्चर्य जनक खबर सामने आई है,पंडरी मोवा थाने के बगल में नगर निगम का जोन कार्यालय है मोवा थाना चौक पर ही 2 मंजिला अवैध व्यवसायिक काम्प्लेक्स का निर्माण हो गया बिना नक्शा पास हुए निर्माण कैसे हो गया,मजे की बात ये है कि जहाँ अवैध निर्माण हुआ है | उसी से 10 कदम की दूरी पर नगर निगम का जोन कार्यालय है जोन 9 नगर निगम कार्यवाही के नाम पर करती रही खानापूर्ति साथ ही होता रहा निरंतर अवैध निर्माण!
अवैध निर्माण करता ने 6 दुकानों का निर्माण किया है जिसमे से एक की ओपनिंग हो गई है जल्द है बाकि पांच की भी ओपनिंग होना प्रतीत हो रहा है जिस हिसाब से वहां काम चल रहा है निगम के छोटे से बड़े अभी कर्मचारी अधिकारी के जानकारी मे हो रहा है अवैध निर्माण!
निगम के मुँह पे कालिख पोत मोवा में अवैध निर्माणकर्ता ने कर डाली दुकान की ओपनिंग निगम नत्मस्तक
