कौन है वो वनपरिक्षेत्र अधिकारी जो हांथी के मरने पर नही करता पोस्टमार्टम बात छुपाने,नौकरी बचाने लगा देता है हांथी को आग..?

विशेष संवाददाता सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र वनपरिक्षेत्र में एक रेंजर की जिम्मेदारी वन जीवों की सुरक्षा करने की होती है लेकिन ऐसे कई रेंजर हैं जो अपने कुर्सी से उठकर जमीनी हालातों का जायजा लेना तक उचित नहीं समझते भले उनकी इस करतूत के चलते उनके बड़े अधिकारी अपना सिंहासन छोड़ जंगलों में आ जाएं और आनन फानन में कागजों से खेलकर अपनी अपनी कुर्सी बचा लें। लेकिन जहां भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय रोजाना कई समाचार पत्र पंजीकृत होते हों उस देश में ऐसी चोरी छुप ही कहां पाएगी,खैर सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र को अपने विश्ववश सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक रेंजर साहब अपने कार्यालियन कार्यों में इतने व्यस्त हैं की उनके क्षेत्र में एक व्यस्क हांथी की मौत हो जाति है और हांथी का टस्क तक गायब हो जाता है और इस बात की जानकारी मिलने पर रेंजर साहब अपनी कुर्सी बचाने के लिए हांथी के शव को बिना पीएम कराए गुपचुप तरीके से उस हांथी के शव को आग लगाकर सबूत मिटा देते हैं,क्योंकि अगर हांथी की लाश मिलती तो गाज रेंजर साहब के अपर गिरता और इस कारण रेंजर साहब लीपापोती कर अपनी जान बचा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *