महिला के पट्टे के जमीन पर दबंगों का कब्जा, शिकायत के बाबजूद नही हो रही है कार्यवाही,न्याय की उम्मीद में ऑफिसों के चक्कर काटने को मजबूर बेबस महिला

विशेष संवाददाता सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र सूरजपुर जिला अंतर्गत अधिकारी कर्मचारी कानून को ताक पर रखकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। यहां आए दिन अपनी रसूख और पहुंच के दाम पर अपराधियों के हौसले दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ रही है। जिसका जीता जागता प्रमाण जिले के चांदनी बिहारपुर थाने मामला है, जहां विगत महीनों से महिला को थाने और तहसील के बीच में बेवजह घुमाया जा था है। जहां महिलाओं के उत्थान के उपलक्ष में 8 मार्च को विश्व महिला दिवस मनाया जाता है,छत्तीसगढ़ शासन प्रशासन की मानसा महिला सशक्तिकरण की बात की जाती है,वहीं पार्वती साहू नाम की महिला को अपनी फरियाद लेकर दर दर भटकने को विवश होना पड रहा है,महिला के जमीन पर गुलाब साहू पिता रामदयाल साहू नामक व्यक्ति ने आवेदिका के फसल लगे जमीन अवैध रूप से कब्जा कर उसपर उसकी लगी फसल को उजाड़कर अपना फसल उगाया गया है। महिला द्वारा अगर फसल लगाया जाता है तो गुलाब साहू के द्वारा इस फसल को जबरन उसकी पैदावार ले लिए जाता है, जिसकी लिखित शिकायत समय-समय पर आवेदिका ने थाने व तहसील में दी है, किंतु आज तक किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की गई है, जिससे यह प्रतीत होता है कि चांदनी बिहारपुर में तहसीलदार व थाना प्रभारी के मिलीभगत से अपराधियों का बचाव करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *