सिंधू स्वाभिमान की एक खबर का असर विकासखंड शंकरगढ़ में देखने को मिला है जहां विगत दिनों एक शिक्षक चंद्र प्रकाश पैकरा के न्यून जानकारी और अज्ञानता साथ की प्राचार्य के द्वारा इस बात पर मोहर लगाना की चंद्र प्रकाश पैकरा के द्वारा स्कूल में मनमाने आचरण का प्रयोग करना साथ की समयावधि में स्कूल ना आना साथ ही बच्चों को ना पढ़ना आदि सामिल है। इसके साथ ही समाचार संकलित करने गए पत्रकारों को खबर ना प्रकाशित करने के लिए अपने तथाकथित पिता महेश्वर पैकरा के द्वारा धमकी दिलवलना आदि सामिल हैं जिसपर विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री जय गोविंद तिवारी जी के द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कराने हेतु आदेश जारी किए गए हैं।

श्री जय गोविंद तिवारी जी के जैसे सजग अधिकारियों के कारण शिक्षा जगत की गरिमा बनी हुई है और ऐसे अधिकारियों के कारण लोगों को पूर्ण विश्वास है की किसी भी प्रकार की अनिमितता बरतने पर उनके विरुद्ध ठोस कार्यवाही होगी।