आरईएस के प्रभारी एसडीओ पर ग्राम सचियों ने लगाया हफ्ता वसूली करने का आरोप

सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र विशेष संवाददाता बलरामपुर

बलरामपुर जिले में आरईएस विभाग में पदस्थ प्रभारी एसडीओ के ऊपर पंचायत सचिवों ने गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की है,वही मामले में जिला पंचायत की सीईओ ने शिकायत मिलने पर जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है ।पूरा मामला बलरामपुर जनपद पंचायत का है जहाँ पर आरईएस विभाग में एसडीओ की जगह पर बीते दो वर्षों से सब इंजीनियर राजेंद्र दुबे को बतौर एसडीओ का प्रभार दिया गया है ,जबकि दो माह पूर्व विभाग की ओर से राजेश कुजूर को एसडीओ की मूल पदस्थापना का आदेश जारी करते हुए उनको पदभार देने का आदेश भी जारी किया है ,लेकिन शासन के आदेश को दरकिनार करते हुए ट्रांसफर में आये एसडीओ को आरईएस विभाग की जगह पीएमजीएसवाई विभाग में भेज दिया गया है और सब इंजीनियर ही एसडीओ का पद संभाल रहे है ,,जिसको लेकर बलरामपुर जनपद पंचायत के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पदस्थ सचिवों ने प्रभारी एसडीओ राजेंद्र दुबे पर आरोप लगाते हुए कहा है

कि एसडीओ द्वारा निर्माण संबंधी कार्यो का सत्यापन करने के एवज में पैसों की मांग की जाती है और अनावश्यक परेशान कर कार्य मे हस्तक्षेप किया जाता है जिससे शासन द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्य समय से पूर्ण नही हो पाते है ,,और इस बात की शिकायत सचिवों ने दो वर्ष पूर्व जनपद सीईओ से ज्ञापन के माध्यम से दी थी लेकिन आज तक उसमें कोई भी कार्यवाही नही की गई ,,सचिवों ने प्रभारी एडीओ के कारनामों से परेशान होकर उनको हटाने की मांग की है और साथ ही शासन द्वारा भेजे गए एसडीओ को बलरामपुर जनपद में आरईएस विभाग का एसडीओ बनाये जाने की मांग की है ,,वही मामले में जिला पंचायत की सीईओ ने पूरे मामले में कहा है कि अगर उनके पास शिकायत आती है तो जाँच के बाद आगे की कार्यवाही की अवश्य करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *