जल मिशन कार्य में विलंबता का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण, पानी की समस्याओं से ग्रसित जिले के कई ग्रामीण क्षेत्र…

सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र देवाशीष गांगुली जिला प्रमुख एमसीबी/कोरिया जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर एवं जिला कोरिया में समस्त ग्रामीण क्षेत्रों एवं हर इलाकों में, पानी की पूर्ति करने के उद्देश्य से नल कनेक्शन का कार्य होना है, मगर ऐसे कई ग्रामीण क्षेत्र हैं जहां अभी तक विभाग द्वारा सर्वे का काम ही नहीं हुआ, तो कहीं सर्वे के प्रक्रिया के बाद भी लंबे समय से ग्रामीण सिर्फ आश्वासन ही सुनते आ रहे हैं, कुछ ऐसा ही बुरा हाल जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के ग्राम चिरईपानी एवं इसके आस पास लगे कई अन्य ग्रामों का है जहां कहीं कहीं मात्र आधे अधूरे नल कनेक्शन

करके छोड़ दिया गया तो कहीं सर्वे तक नहीं हुआ, इसी संबंध में जब ग्रामीणों से बात की गई तब उनके द्वारा कहा गया की पीने के पानी का सुविधा ना होने की वजह से वे गंदे पानी का सेवन ही करने के लिए बाध्य हैं, जिसकी सूद लेने वाला अब तक कोई सामने नहीं आया है, कुछ दिनों पहले ही जल शुद्धिकरण को ले कर पी. एच. ई. विभाग सुर्खियों में आया भी था जिसके बाद खबरों का असर हुआ और लोगों को अंततः साफ पानी का प्रदाय भी किया गया, मगर पानी सप्लाई के कार्य में फिलहाल कोई प्रगति नज़र नहीं आ रही है, इसी संबंध में जब लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि जल जीवन मिशन के तहत सर्वे कार्य चल रहा है और कई जगह कार्य शुरू भी हो चुका है मगर इसके विपरित ग्रामीण अपना दुख बताते हुए हताश नजर आए की पीने के पानी की समस्याओं से वे किस तरह जूझ रहे हैं, अब देखना यह होगा कि जल जीवन मिशन के कार्यों में कब तक तेजी आती है और कब तक आम जनमानस के हित में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा उचित कदम लेते हुए पीने के पानी का प्रबंध एवं शासकीय कार्य कब तक पूरा होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *