लूट के आरोपियों को खड़गवां पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया…

सिंधु स्वाभिमान एमसीबी/कोरिया देबाशीष गांगुली : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11.06.2023 को प्रार्थी विनोद सूर्यवंशी पिता रामसकल सुर्यवंशी उम्र 18 वर्ष सा० ग्राम धवलपुर नागसेमरपारा थाना झगराखंड जिला एमसीबी छ.ग. का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाक 09.06. 2023 को यह और प्रार्थी के पिता मोटर सायकल के किस्त पटाने खडगवा जा रहे थे कि रास्ते में मोटर सायकल में सवार 03 अज्ञात व्यक्ति द्वारा मारपीट कर 42000 रूपये पैसा लूट कर भाग गये कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना खडगवा में अप. क. 218 / 23 धारा 394.34 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया है जोपुलिस महा निरीक्षक महोदय राम गोपाल गर्ग श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थ तिवारी (IPS) अति० पु० अधीक्षक निमेश बरैया एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी० पी० सिंह द्वारा आरोपीगणों को तत्काल गिरफ्तार करने के संबंध में प्राप्त दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश की गई पता तलाश के दौरान मुखबीर की सूचना अनुसार संदेही मनकेश्वर पिता शिवचरण सूर्यवंशी उम्र 36 साल 2 दिपेश कुमार पिता करीमन सूर्यवंशी उम्र 19 वर्ष सा० दुबछोला बडकापारा 3. जय प्रकाश पिता गिरधारी यादव उम्र 19 वर्ष सा० अखराडाड पण्डोपारा 4 विधि विरुद्ध बालक से पूछताछ की गई जो अपना जुर्म करना स्वीकार किया जो आरोपियो से मेमोरेण्डम के आधार पर बताये कि मनकेश्वर से इसके जीजा का बढ़ा भाई रामसकल ने मनकेश्वर से कहा की कल दिनांक 10.06.2023 को मोटर सायकल का किस्त का बचा हुआ पैसा 42000 / रूपया खडगवा मे जाकर पटाना है इस बात पर आरोपी मनकेश्वर ने उसी दिन शाम को करीब 8.00 बजे अपने साथी दिपेश कुमार जय प्रकाश व विधि विरुद्ध बालक से कहा की कल दिनांक 10.06.2023 को रामसकल 42000/रुपया लेकर खडगवा जायेगा रास्ते में पैसा को लुटना है जिस पर सभी तैयार हो गये जो मनकेश्वर ने कहा की जब रामसकल घर से निकलेगा तब मैं उसके पिछे पिछे जाकर लोकेशन देते रहूंगों और उसको नँदा तरफसे जाने को कहुगों तुम सब लोग उसी रास्ते में तैयारी के साथ रहना योजना अनुसार दिनांक 10.06.2023 को जब रामसकल अपने लड़का विनोद के साथ मोटर सायकल से घर से करीब 11.00 बजे निकला और शिवपुर होते हुये सैदा के रास्ते से खडगया जा रहा था कि रास्ते मे सैदा बाजार के पास आरोपी जयप्रकाश, दिपेश कुमार एवं विधि विरुद्ध बालक के द्वारा प्रार्थी व उसके पिता राम सकल के साथ मारपीट कर 42000 / रूपये लूट लिये प्रकरण में मुख्य आरोपी मनकेशवर के द्वारा षडयंत्र रचकर लूट कराया गया है जिस पर प्रकरण में धारा 115 भादवि जोड़ा गया है तथा सभी आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर गिर कर आरोपियों से मेमोरेण्डम के आधार पर विधि विरुद्ध बालक से 5000 रुपये नगद घटना के वक्त पहने कपडे एवं घटना में प्रयुक्त डण्डा व एक नग मोबाईल तथा दिपेश कुमार से 5000 रुपये नगद घटना के वक्त पहने कपडे, जय प्रकाश से 5000 रूपये नगद घटना के वक्त पहने कपड़े एवं घटना में प्रयुक्त एचएफडीलक्स मोटर सायकल क सीजी 16 सीजे 0273 एवं मनकेश्वर से 24000 रूपये नगद जप्त किया गया है प्रकरण मे आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवा विजय सिंह, सउनि रामबाबू दोहरे प्र०आर० ३ इस्तयाक खान, आर. 174 मो0 आजाद, आर. 103 धर्मेन्द्र पटेल, सैनिक 362 विनय श्याम का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *