सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र देबाशीष गांगुली (जिला ब्यूरो प्रमुख_एमसीबी/कोरिया)
चिरमिरी कहा जाता है कि रक्त दान महादान होता है, जहां इस ज़माने में लोगों को भिन्न भिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं देखने को मिल रही है, जहां अधिकतम बिमारियां खून से संबंधित हैं, और तो और खून की कमी की समस्याओं से ग्रसित लोगों को कई बार तो रक्तदान की ज़रुरत पड़ जाती है और समय रहते यदि उन्हें ब्लड डोनेट नहीं किया गया, जिसकी वजह से उन्हें मौत का भी सामना करना पड़ता है, जहां उनके लिए ब्लड डोनेट करने वाले सामने आए रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को जीवनदाता का भी दर्जा दिया जाता है, जिनकी उदारता से उन्हें एक नया जीवन मिलता है, कुछ ऐसे ही जीवनदाताओं का समूह चिरमिरी शहर में देखा जा रहा है, ऐसा चिरमिरी के नगरवासियों का कहना है, जहां चिरमिरी शहर के युवा पूर्णेन्दु चटर्जी एवं उनकी टीम लोगों के नज़र में चिरमिरी के रियल हीरो के रूप में उभरते नज़र आ रहे हैं, जिनके सहयोग एवं समाज के प्रति निष्ठापूर्वक कर्तव्यों के निर्वाहन करने के अंदाज़ से ना सिर्फ चिरमिरी मगल इस पास के बड़े-बड़े शहरों में इनका गुणगान सुनने को मिल रहा है, जिनके द्वारा एक नहीं दो नहीं सैकड़ों लोगों को रक्तदान किया जा चुका है।
पूरे देश भर में जिस प्रकार रक्त की आवश्यकता हर दिन देखने को मिलती है इसी क्रम में चिरमिरी के युवा साथी, मित्र मंडली की टोली पूरे साल भर में लगभग 200से भी ज्यादा यूनिट रक्तदान करती है, नगरवासियों ने मित्र मंडली को ले कर कहा कि निश्चित तौर पर मित्र मंडली के संस्थापक पूर्णेन्दु चटर्जी एवं उनकी टीम की जितनी भी सराहना की जाए कम है, आज चिरमिरी वनांचल जैसे क्षेत्र से 35 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल जाकर खुद रक्तदान तो करते ही हैं साथ ही साथ कई रक्तदाताओं को भी साथ मे ले कर निःशुल्क रक्तदान करवाते हैं और अन्य युवाओं को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं। समाजसेवा में विलीन सदस्यों के सेवाभाव को देखकर लोगों ने भी इस सेवा भाव के लिए चिरमिरी के मरीज एवम उनके परिवार जनों के साथ स्वास्थ विभाग से जुड़े कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों ने भी इस टीम की हमेशा सराहना की और इनके कार्य को काबिले तारीफ बताया। वहीं निवासरत स्थानीय नागरिकों ने विश्व रक्तदाता दिवस पर मित्र मंडली के पदाधिकारी एवं संगठन के सभी सदस्यों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनके जैसे योद्धाओं को बहुत बहुत साधुवाद और हमारे समाज में ऐसे समाजसेवी लोगों का रहना बेहद जरूरी भी है।
चिरमिरी के रियल हीरो बनते नज़र आ रहे मित्र मंडली टीम, लंबे समय से करते आ रहे हैं निरंतर रक्तदान महादान जैसे समाजसेवा कार्य…
