Er.Prashant Kumar Pandey
सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र सूरजपुर जिले से प्रकाशित प्रथम हिंदी मासिक समाचारपत्र है।सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र अपने स्लोगन सिंधु स्वाभिमान,,,देश की शान के भांति हर वर्ग समुदाय की शान बनने का प्रयाय करते रहता है। हमारा उद्देश्य देश और दुनियां की नवीनतम खबरों से हमारे पाठकों को अवगत कराना और ऐसे लोगों की आवाज बुलंद करना तथा ऐसे व्यक्ति,समुदाय के लोगों को उनका अधिकार दिलाना जो अत्याचार के विरुद्ध स्वयं अपनी लड़ाई नहीं लड़ पाते।