शासन के आदेश के बाबजूद पीडीएस संचालक ले रहा था हितग्राहियों से पैसे,मामले को तुल पकड़ते देख लौटाया पैसे

सिंधु स्वाभिमान समाचार पत्र मैनपाट रमजान खानके गांव असकरा पीडीएस वितरण में भारी घोटाले की खबर सामने आ रही है। एक और शासन के द्वारा हितग्राहियों को मुफ्त में राशन वितरण किया जा रहा है वहीं असकरा के सरपंच जो स्वयं पीडीएस का संचालन करते हैं उनके द्वारा हितग्राहियों से पैसे लेकर राशन का वितरण…

सर्व यादव समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री बने मैनपाट के अनीश यादव

सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र विशेष संवाददाता मैनपाट संभागीय स्तरीय युवा यादव समाज सम्मेलन अंबिकापुर में हुआ आयोजित रमेश यादव प्रदेश अध्यक्ष यादव समाज की अगुवाई में हुआ आयोजन वही इस दौरान मैनपाट के उभरते हुए युवा ऊर्जावान समाज सेवक अनीश यादव को प्रदेश स्तर पर युवा सर्व यादव समाज के प्रदेश महामंत्री का दायित्व मिला इससे…