शासकीय सड़क मद की भूमि पर मकान बना कर बैठे हैं कुछ लोग,,जानकारी होते हुए भी हांथ पे हांथ धरे बैठा है तहसीलदार?? क्या दबंगों पर कार्यवाही करने का साहस भी नहीं जुटा पा रहे हैं महोदय..?
सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र विशेष संवादाता सुरजपुर जिस शासकीय सड़क मद की भूमि पर ग्रामीणों का रास्ता था उस पर गांव के दबंगों ने खुलेआम कब्जा कर मकान निर्माण कर दिया जिससे ग्रामवासियों के आने जाने का मार्ग अवरुद्ध हो गया है।मामला भैयाथान ब्लाक के हर्रापारा का है जहाँ के रहने वाले विजेन्द्र कुशवाहा ने राजस्व…
