जमीनी विवाद में कांग्रेसी नेता ने भाजपा कार्यकर्ता की हत्या..लाठी डंडे से वार कर मौत के घाट उतारा…

सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र प्रशान्त पाण्डेय सूरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर थाना क्षेत्र के अवन्तिकापुर में खेत जोताई के विवाद पर जमकर लाठी डंडा चला जिससे भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई है.
घटना 3 जून ग्राम अवंतिकापुर का है. जब हरी प्रसाद अपने हक काबिज की भूमि पर जोताई कर रहा था तो उसी दौरान क्षेत्र का कांग्रेसी नेता जगरनाथ सोनी सपरिवार दोस्तो के साथ लाठी डंडे से लैस पहुँच गया और खेत की जोताई कर रहे हरिप्रसाद व उसके परिजनों पर हमला कर दिया. जिससे हरिप्रसाद सहित उसके आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल हरिप्रसाद को मध्यप्रदेश के बैढ़न स्थित जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहाँ स्थिति नाजुक होने पर बनारस ले जाया गया जहाँ उपचार के दौरान मौत हो गई. आज गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया. पूरे मामले में चाँदनी पुलिस का पक्षपात पूर्ण कार्यवाही देखने को मिला. पुलिस ने घायल राजकुमार सोनी पिता हरिप्रसाद सोनी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मनीषा प्रसाद सोनी समेत उसके पुत्र जगन्नाथ सोनी, बैजनाथ सोनी, सुनील सोनी के अलावा मनिजर प्रसाद की पत्नी आशा देवी एवं जगन्नाथ सोनी की पत्नी अरुणा सोनी के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 294, 307, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं घटना में घायल दूसरे पक्ष के जगन्नाथ सोनी की रिपोर्ट पर हरी प्रसाद सोनी, राजकुमार सोनी, सावित्री सोनी, छोटकी, आदेश सोनी, राम बहादुर, आदेश सोनी की पत्नी, राम बहादुर की पत्नी के अलावा कालमी सोनी, रूपनी, राजेंद्र सोनी एवं शंकर सोनी के विरुद्ध भी उक्त धाराओं के तहत पूरे परिवार पर अपराध दर्ज करवाया है.
ग्रामीणों ने नाराजगी…
कांग्रेसी नेता की गुंडागर्दी मारपीट कर भाजपा कार्यकर्ता को मौत के घाट उतारने के मामले में ग्रामीणों में जमकर नाराजगी देखी जा रही है तो वही पुलिस की दोहरी चरित्र को लेकर भी असंतोष देखी जा रही है. अगर न्याय संगत कार्यवाही नही हुई तो उग्र प्रदर्शन एक बार फिर से देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *