हरिपुर Breaking:- बुढ़ापे में महिला सरपंच के प्रेम की अजब कहानी, जवान बच्चों को छोड़ भागी गांव के ही युवक के साथ…?????

सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र हरिपुर:– सुरजपुर जिले के लटोरी तहसील अंतर्गत ग्राम हरिपुर में महिला सरपंच सुशीला को भी इश्क की बीमारी ने ग्रसित कर दिया और महिला सरपंच सुशीला को गांव के ही शादी–शुदा और दो बीबियों वाले मोहरलाल से जिसके दो पत्नियों से कुल 4 बच्चे हैं और सरपंच महोदया सुशीला जिनके खुद के 2 बच्चे हैं वो भी मिली जानकारी के अनुसार वयस्क हो चुके हैं,बाबजूद इसके सरपंच महोदया को रीति रिवाजों और ग्राम पंचायत की इज्जत को ताक पर रखते हुए और अपने पति को छोड़कर पहले से 2 पत्नियों वाले व्यक्ति मोहरलाल के साथ भाग गई है,सूत्रों की माने तो सरपंच और मोहरलाल के बीच काफी समय से संबंध था और अंत: दोनो ने घर से भागना ही उचित समझा।

रुका है गांव का विकास सुशीला सरपंच लापता

सरपंच के गांव में उपस्थित ना होने के कारण गांव के विकास कार्यों पर विराम लग चुका है। महिला सरपंच का स्वयं का एक व्यक्तिगत जीवन है परन्तु वो एक सरपंच भी है और जो आरोप गांव के लोगों द्वारा लगाए जा रहे हैं उनको सही माने तो यह काफी गलत है क्योंकि एक सरपंच होने के नाते गांव के प्रति भी एक सरपंच की कुछ जिम्मेदारियां होती हैं जो सरपंच निभा नही रही हैं।

हरिपुर के गांववासियों ने बैठक कर निष्कर्ष कर इस समस्या का हल निकालने की की कोशिश

सूत्र बताते हैं की सरपंच की सरपंच के इस कदम के बाद ग्रामवासियों ने एक सभा बुलाई जिसमे इस समस्या का हल निकालने की कोशिश की जिसमे महिला सरपंच को भी बुलाया गया था जिसमे सरपंच ने कहा की वो किसी के साथ भी रहे ये उसका व्यक्तिगत मामला है,और वो अपने पति धर्मपाल के साथ नही रहना चाहती है।लेकिन अपने पद के बारे में बोलते हुए महिला सरपंच ने कहा की वह कहीं भी रहे वह अपने पद का निर्वहन करेगी और सरपंच पद से त्यागपत्र भी नही देगी। सरपंच के इस निर्णय के बाद कुछ ग्रामवासी नाखुश भी हैं और वो पांचों को एकत्रित कर बहुमत के आधार पर वर्तमान सरपंच को सरपंच पद से हटाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो समय आने पर ही पता चल पाएगा।

मोहरलाल के अपने उपर लगे आरोपों को झुट्ठा बताया

सूत्र बताते हैं की मोहरलाल अपने उपर लगे आरोपों को अस्वीकार किया है साथ ही उसने यह मानने से भी इंकार किया है की उसके द्वारा हरिपुर की सरपंच को अपने साथ भगा कर ले गया है।

सूत्र बता रहे सरपंच को भगा कर मोहरलाल कर रहा है मनमानी

महिला सरपंच को साथ लेकर मोहरलाला के द्वारा गांव के गउचर भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है साथ ही इसपर उसे कोई आपत्ति करने वाला भी नही है क्योंकि सूत्र बताते हैं की मोहरलाल अपने शब्दों में कहता हैं की सरपंच अब मोर घरदारिन लागे मोके ला कोन रोकही,जब सरपंच कुछ नई बोलत है तो कोन मोकेला रोकही

खैर ये सारी बातें सूत्रों के हवाले से प्राप्त हैं हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *