सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र एमसीबी जिला प्रमुख देवाशीष गांगुली शुक्रवार की शाम 4:00 बजे मध्य प्रदेश राजनगर स्टेडियम के पास मैजिक वाहन सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई जिसमें वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल को मनेंद्रगढ़ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया लेकिन अस्पताल में मरीज को समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई इस घटना से परिजन काफी नाराज हो गए और मनेंद्रगढ़ थाने का घेराव कर दिया काफी देर तक थाने में हंगामा मचा रहा परिजन थाने में ही बैठ गए, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश तिवारी का लायसेंस रद्द करने की किए मांग
विस्तार समाचार :– नारायण पतवार मनेंद्रगढ़ निवासी वाहन चलाने का व्यवसाय करते थे जो शुक्रवार को मनेंद्रगढ़ से टेंट का सामान मध्यप्रदेश राजनगर मधुबन क्लब पहुंचाने गए थे वहां से वापस लौटते समय राजनगर स्टेडियम के पास सड़क के किनारे लगे पेड़ से वाहन टकरा गई , जिससे वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को उपचार के लिए मनेंद्रगढ़ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया लेकिन समय पर इलाज न होने के कारण मरीज की मौत हो गई, इस घटना के बाद गुस्साए परिजन और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के बीच झूमा झटकी हुई। परिजन ने डॉ पर पैसे मांगने और लापरवाही का आरोप लगाया। काफी देर तक मनेंद्रगढ़ समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा हुआ जिसके बाद गुस्साए परिजन ने मनेंद्रगढ़ थाने का घेराव किया और डॉक्टर तिवारी को तत्काल पद से हटाए जाने की मांग की।
परिजन ने लगाए आरोप
मरीज को मनेंद्रगढ़ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश तिवारी को फोन कर सूचना दी गई, डॉक्टर सुरेश तिवारी के द्वारा बोला गया कि मेरे क्लीनिक में 2 मरीज हैं उनको मैं इंजेक्शन लगा कर आता हूं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा मृतक के बेटे के साथ मारपीट की गई जिससे उसके नाक में गंभीर चोट आ गई परिजन का आरोप है कि डॉ सुरेश तिवारी के लेट आने के कारण मरीज की मौत हो गई । मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सस्पेंड करने की परिजन के द्वारा मांग की गई है।