सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र सूरजपुर,गंगापुर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भटगांव विधानसभा के गंगापुर ग्राम पंचायत में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पता चला कि बीजेपी के कार्यकर्ता लोगों को लुभाने के लिए रात का फायदा उठा कर गाड़ियों में पैसे भरकर प्रत्येक वोटरों को खरीदने निकले हैं इस पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोका और तलाशी ली जिसमे उन्हें एक व्यक्ति से ₹20000 नगद प्राप्त हुए इसका वीडियो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और आम लोगों द्वारा बनाया गया वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति के द्वारा पैसे गिने जा रहे हैं और अंत में₹20000 होने की पुष्टि भी उसे व्यक्ति द्वारा की जा रही है जब इस पूरे मामले पर हमने बीजेपी का जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल से बात की तब उन्होंने बताया कि चंद्रपुर मंडल का मंडल मंत्री ओमप्रकाश राजवाड़े वोटर लिस्ट लेकर बूथ एजेंट बनने गया हुआ था क्योंकि सवेरे पोलिंग होनी थी इसलिए वह रात में गया हुआ था इसी बीच वहां पर अयोध्या राजवाड़े जो की लाटोरी के रहने वाले हैं उन्होंने ओमप्रकाश राजवाड़े की गाड़ी को रुकवाया और गाड़ी की तलाशी ली तथा वोटर लिस्ट को बाहर फेंक दिया और कुचल दिया वहां पर और भी लोग आ चुके थे उसके पूरे कपड़े उतरवाए गए और उसकी पूरी जांच की गई और उसके पास ₹23000 थे और ₹23000 लूट लिया और उनके साथ झूमा झूटकी हुई और जान से मारने की धमकी दी गई जानकारी मिलने पर हम लोग वहां पहुंचे वहां पर कांग्रेस की और भी लोग थे जिन्होंने हमारे कार्यकर्ताओं की गाड़ियों को रोक रखा था और आग गाड़ियों पर लगाने की बात हो रही थी इसके बाद हमें थाने की और कुच किया इसी बीच पारस राजवाड़े आगे और पारस राजवाड़ों के आने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता और ताव में आने लगे, 1 घंटे तक गाड़ियां रुकी रही काफी जाम लग रहा और सैकड़ो भाजपा के कार्यकर्ताओं को बंधक बनाकर रखा गया था कांग्रेसियों के द्वारा।
बाबूलाल अग्रवाल ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरी घटना पर पुलिस मुख्य दर्शक बनी देखती रही जब ऊपर से प्रदेश स्तर से और राष्ट्रीय स्तर से दबाव बना तब पुलिस वाले आए और डेढ़ घंटे बाद मामले को शांत किया गया
23 हजार पर बोले बाबूलाल अग्रवाल
इस पूरे मामले पर कुछ सुनी सुनाई बातों की माने तो लोग बताते हैं की बाबूलाल अग्रवाल की गाड़ी में 20 लाख रुपए थे और इस छीना झपटी में 1 लाख रुपए कुछ लोगों ने झपट भी लिए और इसमें एक व्यक्ति ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि बीजेपी वाले पैसा बांटने निकलने थे जब छीना झपटी हुआ तो उस बीच एक पुलिस वाले को भी 600 रुपए मिले और खड़े कुछ लोगों को भी 500 –1000 मिले। इस सुनी सुनाई बातों की पुष्टि हम नही करते हैं की वास्तविकता आखिर में थी क्या ये तो वही लोग बता पाएंगे जो इस पूरे मामले पर थे।
इस पूरे मामले पर बाबूलाल अग्रवाल ने बताया कि ओमप्रकाश राजवाड़े एलआईसी एजेंट है और पैसा तो रहता ही है 10-20000 और कहीं एजेंट बनने जा रहे हैं तो कार्यकर्ता लोग को भी व्यवस्था देना पड़ता है चाय पानी का और ₹30000 क्या मायने रखता है वैसे भी वह संपन्न आदमी है कोई नंघा– बुच्चा आदमी तो नहीं है।
लेकिन इतने रात को 23 हजार लेकर निकला किसी गलत की ओर इशारा करता है ऐसा भी हो सकता है की शायद विधायक प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए लोगों को पैसा बांट रही हो या इसके विपरित कुछ और भी हो सकती है।