नवजात शिशु को बेचने वालों आरोपियों एवं उनके सहयोगियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध होने के चन्द घण्टें के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सुकमा पुलिस को मिला बडी सफलता



सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र ज्ञानवंती सिंह भदौरिया सुकमा नवजात बालक को बेचने के संबंध में प्राप्त सूचना के आधार पर जिला बाल संरक्षण ईकाई एवं चाईल्ड हेल्प लाईन के संयुक्त टीम के द्वारा भ्रमण किया गया। प्राप्त शिकायत के आधार पर नवजात शिशु, माता-पिता के घर पर नही होने से तथा परिजनों से स्टॉफ के द्वारा गोंडी भाषा में पूछताछ व चर्चा करने पर बताया गया कि दिनांक 04.01.2024 को नवजात शिशु, को जिला अस्पताल में जन्म दिया था। जन्म पश्चात् जिला चिकित्सालय में कार्यरत् स्टाफ नर्स श्रीमती पदमा नेताम एवं उनके साथियों द्वारा मिलकर किसी व्यक्ति को उक्त नवजात शिशु, को बेच देने के संबंध में प्रार्थी जितेन्द्र सिंह जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय जिला सुकमा के द्वारा आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कराया गया। नवजात शिशु, के संबंध में अपराध पंजीबद्ध करने पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला सुकमा किरण चव्हाण, अति. पुलिस अधीक्षक सुकमा प्रभात कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक सुकमा आकाश मरकाम के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री परमेश्वर तिलकवार के पर्यवेक्षण में निरीक्षक शशिकांत भारद्वाज प्रभारी थाना सिटी कोतवाली सुकमा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर प्रकरण के आरोपियों की पतासाजी किया गया। पतासाजी दौरान माता पिता एवं 01. हेमवती कश्यप पति विश्वनाथ कश्यप उम्र 50 वर्ष सा. ग्राम किकिरपाल थाना पुसपाल, 02. पदमा नेताम पति चन्द्र प्रकाश नेताम उम्र 42 वर्ष सा. महादेव वार्ड क्र. 09 स्टाफ नर्स जिला अस्पताल सुकमा, 03. रैतुराम नाग पिता स्व. भगतूराम नाग उम्र 35 वर्ष सा. कुटुमसर थाना दरभा जिला बस्तर एव 04. पदमनी नाग पति रैतुराम नाग उम्र 30 वर्ष सा. कुटुमसर थाना दरभा जिला बस्तर (छ.ग.) को दिनांक 12.01.2024 को अथक प्रयास एवं लगन से नवजात शिशु के माता पिता सहित कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सुकमा पुलिस द्वारा सफलता प्राप्त हुई। साथ ही नवजात शिशु को बरामद कर बाल कल्याण समिति को संरक्षण में रख रखाव हेतु सुपुर्द किया गया है। आरोपियों को दिनांक 12.01.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपियों की त्वरित गति से गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक जगतपाल सिंह, स.उ. निरीक्षक- सागर निषाद, प्रधान आरक्षक भूनेश नेताम, प्र. आर. चेतन सिंह धुर्वे, आरक्षक महावीर यादव, चक्रधर पैकरा, महिला आरक्षक संतोषी नेताम, मनीषा, रानी पण्डा, पुनम यादव, सोयम पारो व थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *