दिनाँक 22-1-2024 को वर्षो बाद आराध्य प्रभु श्री रामलला जी का अपने घर में आगमन हुआ जिसके उपलक्ष्य में हिंदू परिवार द्वारा रामकथा का आयोजन किया गया जिसमे रामकथा समिति रुद्र (धर्म- सेना) के तत्वधान मे विश्रामपुर गौरी शंकर मन्दिर मे रामकथा का आयोजन 19-1-24 से 26-1-24 तक किया गया।
जिसमे रामकथा की शुरुवात कलश यात्रा से किया गया, 22-1-24 को भव्य शोभा यात्रा द्वारा एवं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मे समिति द्वारा दीपोउत्सव का आयोजन किया गया, जिसमे भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
धर्म सेना के गुरु अशोक कृष्ण के द्वारा कथा एवम झाकियो द्वारा कथा प्रस्तुत किया गया,और बहुत ही उत्साह से किया गया
कथा 26-1-24 को हवन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन के साथ कार्यकर्म का समापन किया गया! जिसमे हिंदू परिवार और रुद्र (धर्म- सेना) के जिला संयोजक करण रावत, नगर संयोजक रवि गुप्ता, अमित भगत, रवि भगत, संदीप सिंह, अशोक दुबे, राम कुशवाह, वरुण भगत रुद्र (धर्म सेना)झांसी की रानी कोमल गुप्ता, सलोनी निसाद, लक्ष्मी राजवाड़े, बबली गुप्ता, काजल गुप्ता, राजकुमारी सहित और भी कार्यकर्ता शामिल हुए।