सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र ज्ञानवती सिंह भदौरिया जिला प्रतिनिधि रायगढ़ में अडानी फाउंडेशन के सहयोग से 20वी राज्य स्तरीय जूनियर, सीनियर 7वी केडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता का दिनांक 5 से 7 जुलाई 2024 को आयोजित किया गया इसमें प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों सरगुजा, धमतरी, बलोदा बाजार, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग , अंबिकापुर, रायपुर, महासमुंद, सुकमा जिले से 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था इस प्रतियोगिता में सुकमा जिले खिलाड़ियों जूनियर वर्ग में संचित कोड़ी 68 kg मे रजत पदक हासिल किया, ईशान रॉय 63 kg कांस्य पदक हासिल किया वहीं सुजल रॉय 78+ kg कांस्य पदक हासिल किया छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव श्री अनिल द्विवेदी जी ने बताए की बस्तर जिला सुकमा को ताइक्वांडो संघ का मान्यता दिया गया
सुकमा जिले के खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो में जीता पदक
