सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र बिश्रामपुर सरगुजा संभाग के प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने जिला सुरजपुर ड्यूज बाल क्रिकेट एशोसिएशन द्वारा बिश्रामपुर में आईपीएल की तर्ज पर टेनिस बाल क्रिकेट लीग (टीटीएल) प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ आगामी सात दिसंबर को होना संभावित है। इसके लिए पंजीकृत खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। जिसमे संभाग भर के 160 खिलाड़ियों की नीलामी हुई।
युवाओं में क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता और नशे की चपेट में आ रहे युवाओं को खेल से जोड़ने के साथ ही ग्रामीण अंचल में छिपी क्रिकेट प्रतिभाओं (ब्रिंग आउट हिडेन टैलेंट) को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला सुरजपुर ड्यूज बाल क्रिकेट एशोसियेशन ने आईपीएल की तर्ज पर जिले में पहली बार टेनिस बाल क्रिकेट लीग प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया। इसके लिए संभाग भर के सवा दो सौ क्रिकेट खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया था।

प्रतियोगिता के दस फ्रेंचाजियो ने नगर के ऑडिटोरियम हाल में आयोजित खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया में शामिल होकर अपनी अपनी टीम के लिए 16 – 16 खिलाड़ियों को खरीदा। जिसमे होनहार खिलाड़ी अरविंद सिंह उर्फ बबलू रामानुजनगर को सर्वाधिक कीमत पर खरीदा गया। नीलामी प्रक्रिया में जिलेभर के अलग अलग संघ ने खिलाड़ियों की बोली लगाई। प्रतियोगिता में दस फ्रेंचाइजी टीमो के खिलाड़ी 49 मैचों की श्रृंखला में अपने खेल जौहर का प्रदर्शन कर क्रिकेट प्रेमियों का मनोरंजन करेंगे। प्रतियोगिता के मैच दस दस ओवरों के खेले जाएंगे। मैच बिश्रामपुर के अयप्पा मैदान में खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ सात दिसंबर को संभावित है।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जैन,समेत सचिव राजेश जैन, उपाध्यक्ष-शब्बीर हसन, सह सचिव अमित मित्तल उर्फ मुंगेरी, कोषाध्यक्ष राजकुमार यादव एवं उग्रसेन केशरी के साथ साथ नगर के ऊर्जावान खिलाड़ी हमीद, कासिम, सौरभ, अविनाश, सुमित, नितेश, साहिल, रवि राज, सद्दाम, मनीष, स्टेन्ली डेविड, अनवर कुरैशी एवं अमरदीप की टीम सक्रिय है।
विजेता को एक लाख, उप विजेता को 60 हजार
प्रतियोगिता की विजेता टीम को एक लाख रुपये नगद व ट्राफी और उप विजेता टीम को 60 हजार रुपये नगद व ट्राफी का इनाम घोषित है। वही मैन आफ द सीरीज को 51 सौ, मैन आफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन व बेस्ट बॉलर को भी नगद इनाम दिया जाना निर्धारित है।
फ्रेंचाइजी टीमो के नाम
सरगवां किंग्स अंबिकापुर समेत एकेडमिक ईगल्स बिश्रामपुर, जेड पी वारियर्स सुरजपुर, रिकवरी रेंजर्स (स्वास्थ्य विभाग), ब्लाक चैन ब्लास्टर (बाई मिस्टर मिंट) अंबिकापुर, पुलिस फाइटर्स सुरजपुर, डायनमिक डेयर डेविल्स (जनपद पंचायत) सुरजपुर, जी एस चैंपियन, जिंदल जाइंट्स व जीपी स्टार्क्स की टीमें प्रतियोगिता में शामिल होंगी।