5वीं, 8वीं की अंक-सूची से जाति का कॉलम हटा
शिक्षक, बच्चे, अभिभावक होंगे हलाकान


सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र विशेष संवाददाता सूरजपुर– राज्य शासन के निर्देशानुसार वर्तमान सत्र से कक्षा 5वीं 8वीं की केन्द्रीयकृत कर वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके सम्बन्ध में स्कूल शिक्षा विभाग लोक शिक्षण संचालनालय ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए है। विभाग के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के साथ ही छात्रों को दिए जाने वाले प्रगति पत्रक में जाति का कॉलम नही होने से छात्र-छात्राओं को जाति ,आय ,निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।विभाग द्वारा जारी अंक सूची के सम्बंध में संयुक्त शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष रामानुजनगर राधे साहू का कहना है कि जारी प्रगति-पत्रक  बेहतरीन व आकर्षक तैयार किया गया है, लेकिन विभागीय योजना अन्तर्गत स्कूल से छात्रों को जाति निवास प्रमाणपत्र बनावा कर दिया जाना होता है ,अंकसूची में जाति का उल्लेख नही होने से शिक्षकों एवं पालकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। शालेय शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष सूरजपुर मुन्ना सोनी ने बताया कि जाति प्रमाणपत्र बनवाने हेतु 5 वीं की अंक सूची आवश्यक दस्तावेजों माना गया है इसलिए जाति का उल्लेख किया जाना चाहिए।


वरिष्ठ शिक्षक जयराम प्रसाद ने बताया कि विभाग द्वारा जारी अंक सूची बहुत ही सरल रूप में है जिससे हमारे ग्रामीण क्षेत्र के पालक अपने बच्चों की अर्जित उपलब्धि को सहजता से समझ सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *