सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र आनंद मिश्र जिला संवाददाता बलरामपुर थाना बलरामपुर क्षेत्रान्तर्गत निवासरत प्रार्थिया दिनांक 5 अक्टुबर 2023 को थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई की आरोपी आनंद विश्वकर्मा पिता उदय विश्वकर्मा निवासी ग्राम धनोरा थाना बलरामपुर के द्वारा वर्ष 2018 से लेकर 2023 तक उसके साथ शादी का प्रलोभन देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाकर दुष्यकर्म किया है तथा बाद में शादी करने से इनकार कर दिया और अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया है।
पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना बलरामपुर में अपराध क्रमांक 128/2023 धारा 376(2/ढ), 294, 323, 506 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना पर पीड़िता को अनुसूचित जनजाति की सदस्य होना पाये जाने पर पृथक से अनुसूचित जाति /जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(2/V) जोड़ी गयी। अपराध पंजीबद्ध होने के पश्चात आरोपी फरार हो गया था जिसकी लगातार पतासाजी के बाद भी कोई पता नही चलने व प्रकरण की विवेचना पूर्ण हो जाने पर आरोपी आनंद विश्वकर्मा के विरुद्ध फरारी में अभियोग पत्र तैयार कर विशेष न्यायालय रामानुजगंज में प्रस्तुत किया गया था।
न्यायालय द्वारा फरार आरोपी के विरुद्ध स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। आरोपी आनंद विश्वकर्मा का थाना बलरामपुर पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के द्वारा आरोपी गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी बलरामपुर को विशेष टीम तैयार कर आरोपी के संभावित ठिकाने पर भेजकर गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया था जिसके परिपालन में विश्वदीपक त्रिपाठी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के मार्गदर्शन एवं याकुब मेमन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बलरामपुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बलरामपुर द्वारा सहायक उप निरीक्षक संजय राम थाना बलरामपुर के नेतृत्व में 3 सदस्यीय विशेष टीम तैयार कर आरोपी के संभावित ठिकाने पुणे महाराष्ट्र रवाना किया गया।
पुलिस टीम द्वारा पुणे में लगभग 05 दिन गोपनीय रूप से रुककर फरार आरोपी के ठिकाने का तलाश कर रही थी जो साइबर सेल से प्राप्त तकनीकी जानकारी की मदद से आरोपी आनंद विश्वकर्मा पिता उदय विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष को पुणे महाराष्ट्र स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी वेस्टिन से गिरफ्तार कर थाना बलरामपुर लाया गया जिसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल की जा रही है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना बलरामपुर से निरीक्षक भापेन्द्र साहू थाना प्रभारी बलरामपुर, सहायक उप निरीक्षक संजय राम, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र तिवारी, आरक्षक सचिन्द्र सिंह एवं सायबर सेल बलरामपुर से निरीक्षक देवेंद्र ठाकुर प्राभारी सायबर सेल, प्रधान आरक्षक नागेन्द्र पांडे, आरक्षक मंगल सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।
शादी का झांसा देकर युवती का दैहिक शोषण करने वाला आरोपी पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार।
