सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र सूरजपुर विशेष संवाददाता दिनांक 26.04.2025 को थाना रामानुजनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्थित बांसबाड़ी में एक बालिका का शव संदिग्ध अवस्था में पड़े होने की सूचना प्राप्त होने पर थाना रामानुजनगर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर पुलिस अधिकारी, एफएसएल व डॉग क्क्वार्ड की टीम के द्वारा बारीकी से मुआयना किया गया। शव पंचनामा की कार्यवाही के बाद शव को पीएम के लिए रवाना कर मर्ग कायमी उपरान्त अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 103 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशान्त कुमार ठाकुर ने मामले की गंभीरतापूर्वक विवेचना कर आरोपी की पतासाजी कर पकड़ने थाना रामानुजनगर और साईबर सेल की ज्वाईट पुलिस टीम गठित कर लगाया और प्रकरण की लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। थाना रामानुजनगर पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान मृतिका के परिजनों सहित अन्य लोगों से पूछताछ किया। पूछताछ में बासबाड़ी के चौकीदार शिवाराम के ऊपर संदेह जाहिर किये जाने पर उसे तलब कर बारीकी से पूछताछ किया गया जिसमें वह हर बार गुमराह करते रहा। चौकीदार के ऊपर पर्याप्त संदेह होने पर एफएसएल टीम की मदद से पूछताछ कर उसके कपड़े और टांगी की जांच कराई गई जिसमें टांगी व टी-शर्ट में रक्त होना पाए जाने पर संदेह के आधार पर टांगी व टी-शर्ट जप्त कर मृतिका के डीएनए से मिलान के लिए एफएसएल रायपुर भेजा गया था जिसके रिपोर्ट में संदेही के टांगी का रक्त एवं मृतिका का रक्त समूह दोनों एक ही डीएनए का होना पाया गया।
मामले में चौकीदार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसने बताया कि दिनांक 25/04/2025 के प्रातः बासबाड़ी का चौकीदारी करने वहां गया था जहां एक बालिका को सायकल से जाते देखा तो उसे गलत नियत से रोककर पकड़ा तब वह विरोध करते हुए कहने लगी की गांव में सभी को बताउंगी इस डर से अपने पास रखे टांगी से प्रहार कर हत्या कर दिया और शव को गड्डे में छिपाकर बालिका के सायकल व टिफिन को फेंकने अन्यत्र स्थान चला गया। इसके बाद संदेह हुआ कि उस गड्डे में लाश मिलने से मैं फंस जाउंगा इसके बाद वापस आकर गड्डे से लाश को निकालकर कुछ दूरी पर फेंक दिया और ध्यान भटकाने की नियत से उसे निर्वस्त्र कर दिया। इसके उपरान्त मृतिका के सायकल को लेकर साल्ही बांध में ले जाकर फेंक दिया और वहीं अपने कपड़े साफ कर नहाकर घर आ गया। आरोपी के विरूद्ध साक्ष्य छुपाने पर धारा 238 बीएनएस जोड़ी जाकर आरोपी शिवराम उम्र 60 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।संपूर्ण कारवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर राजेन्द्र साहू, साइबर सेल प्रभारी राकेश यादव, एएसआई मनोज पोर्ते, प्रधान आरक्षक निमेश शर्मा, आरक्षक दीपक यादव, रौशन सिंह, युवराज यादव, विनोद सारथी, रूपदेव सिंह, सैनिक देवचंद पाण्डेय, रजनीश पटेल व सम्मत सिंह सक्रिय रहे।
बालिका की हत्या के मामले में थाना रामानुजनगर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
