सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र सूरजपुर में एक शिक्षक पिंकू शर्मा के प्रति लगाव और उनकी उच्च स्तर की शिक्षा प्रणाली से प्रभावित होकर रामनगर ग्राम पंचायत के काफी लोग आज कलेक्टर महोदय से उनकी पदस्थापना को यथावत रखने की मांग को लेकर कलेक्टर सूरजपुर से गुहार लगाने पहुंचे और उन्होंने कलेक्टर सूरजपुर को आवेदन देते हुए शिक्षक पिंकू शर्मा की पदस्थापना को रामनगर में यथावत रखने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि आपके ये वही पिंकू शर्मा हैं को अपने विभाग की प्रताड़ना के कारण अस्पताल तक में भर्ती हो गए थे,ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षा विभाग ने इन दिनों कुछ लोगों के कारण खरीद फरोख का काम भी का काम चल रहा है और पैसे लेकर शासन के नियमों को ताक पर रखते हुए विधि विरुद्ध तरीके से पदस्थापना दिया जा रहा है।


डीईओ भारती वर्मा के कार्यविधि पर उठ रहे सवाल,उच्च अधिकारी सब जानते हुए भी है मौन..?
जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ भारती वर्मा के मनमाने और अड़ियल रवैया के बारे में आए दिन शिक्षा विभाग के कर्मचारी अधिकारी इस संबंध में जानकारी देते हैं कि उनका व्यवहार अपमानजनक होता है,एक वाक्या तो खुद संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग यानि जेडी साहब के सामने भी होने की खबर है जहां जेडी साहब के सामने ही मैडम ने अपना आप खो दिया था कि जानकारी भी हमे दी गई है लेकिन इस संबंध में अब तक किसी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं की गई है व्यवहारिकता के आधार पर सभी को सम्मानजनक भाषा शैली का प्रयोग करना चाहिए लेकिन अधिकारियों के लिए तो सिविल सेवा आचरण और कई तरह के अधिनियम तक होते हैं बाबजूद इसके सब मौन हैं ये समझ से परे हैं।