सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र सूरजपुर कलेक्टर एस जयवर्धन एवं वनमण्डलाधिकारी पंकज कमल के निर्देशानुसार निःशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम 2025 का आयोजन किया गया। निःशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम के तहत् जिला सूरजपुर के विभिन्न स्थानों में हाट बाजार, चौक चौराहो, ग्राम पंचायतों एवं भीड़ भाड़ वाले स्थलों में वन विभाग द्वारा निःशुल्क पौधा वितरण किया गया, जिसमें फलदार एवं ईमारती पौधों का वितरण किया गया। वितरण के दौरान उपवनमण्डलाधिकारी सूरजपुर, वनपरिक्षेत्राधिकारी सूरजपुर, परिक्षेत्र सहायक सूरजपुर एवं परिसर रक्षक सूरजपुर उपस्थित रहे।

