योजनाओं के लक्ष्य की समयबद्ध पूर्ति सुनिश्चित की जाये
योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु नियमित मॉनिटरिंग और समन्वय से करें कार्य
सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र सूरजपुर कलेक्टर एस.जयवर्धन ने आज बैठक लेकर विभिन्न विभागों के लंबित समय सीमा के आवेदन, विभागीय कार्य व योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से विभागवार सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी लेकर समीक्षात्मक चर्चा की।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति सुनिश्चित की जाए और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का पूरा लाभ, पारदर्शी एवं प्रभावी तरीके से प्रदान किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि “फ्लैगशिप योजनाएं राज्य सरकार की प्राथमिकता हैं और इनके क्रियान्वयन में कोई भी लापरवाही स्वीकार नहीं की जायेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि हर योजना को अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचना हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी है।

बैठक में कलेक्टर ने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु नियमित मॉनिटरिंग और समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों से फील्ड विजिट कर योजनाओं की वास्तविक वस्तुस्थिति की जानकारी लेने और जमीनी स्तर पर समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा, सर्व एसडीएम सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे ।