कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना समिति की बैठक

जगन्नाथपुर गांव के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों के साथ पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना विषय को लेकर की गई सकारात्मक चर्चा

सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र सूरजपुर आज कलेक्टर एस जयवर्धन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना समिति की बैठक रखी गई थी। जिसका उद्देश्य साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड भटगांव क्षेत्र मदननगर खुली खादन परियोजना के तहत प्रभावित हो रहे गांव जगन्नाथपुर के सरपंच, उपसरपंच, सचिव व ग्रामवासियों के साथ पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना विषय पर सकरात्मक चर्चा करना था। बैठक में परियोजना से प्रभावित व्यक्तियों के अधिग्रहित की जाने वाली भूमी तथा मकनों का आकलन करना, समुचित मुआवजा मिलने के साथ साथ उनके बसाहवट  हेतु प्रस्तावित स्थल में मकान बनाने हेतु भूखण्ड़ आंबटन तथा अन्य सुविधा के एवज में एकमुश्त मुआवजा , नियमानुसार रोजगार तथा परियोजना प्रभावित परिवारों को वर्तमान स्थिति के समकक्ष या उसे बेहतर जीवन व्यवस्था सुनिश्चित करनेे जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस बैठक के दौरान कलेक्टर जयवर्धन ने प्रभावित व्यक्तियों के पुनर्वास एवं रोजगार की दिशा में प्रगति के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

         इस अवसर पर सरपंच, सचिव, उपसरपंच व ग्रामवासी, एसडीएम ललिता भगत, डिप्टी कलेक्टर चांदनी कंवर, एसईसीएल जीएम माधव राव बोबडे, भू-अर्जन अधिकारी बबन यादव, खदान प्रबंधक जे.पी.एल तिवारी, एमआर मैनेजर राजेश यादव एवं सर्वे अधिकारी अनीश रॉय व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *