अपने खिलाफ खबर लगने से बौखलाए रेंजर हीरालाल सेन भूल रहे अपने पद की गरिमा,,पत्रकार के खिलाफ दूसरे पत्रकार के सामने निकाला अपना भड़ास….

सिंधू स्वाभिमान समाचारपत्र प्रशान्त पाण्डेय एमसीबी अपने खिलाफ खबर लगने से बौखलाए रेंजर हीरालाल सेन ने दूसरे पत्रकार के सामने एक पत्रकार के खिलाफ जहर उगला है। सूत्रों की माने तो रेंजर हीरालाल सेन ने एक पत्रकार को बुलाकर खबर लगाने वाले पत्रकार के बारे में पतासाजी करते हुए बोला की कौन है ये पत्रकार जो मेरे खिलाफ ऐसे हेडिंग लगाकर खबर लगा रहा है और ये एमसीबी का खबर कैसे लगा सकता है जिसपर दूसरे पत्रकार ने बताया की वो भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त हिंदी समाचार पत्र के संपादक हैं और उनका दायरा किसी जिले या राज्य में नही सिमटता तो इस बात को सुनकर रेंजर और आग बबूला हो गए और अपनी भड़ास निकालते हुए ” वह मेरा क्या उखाड़ लेगा मैं तो रिटायर होने वाला हूं और अगर जांच भी होगा तो वन विभाग ही जांच करेगा ना कोई बाहर से थोड़ी आएगा और इसके खिलाफ तो मैं कोर्ट भी जा सकता हूं।” कहने लगे।

सूत्र की माने तो यह सारी बातें रेंजर हीरालाल सेन ने एक पत्रकार के सामने बोली है। अगर ये सारी बातें सही हैं तो रेंजर हीरालाल सेन ने एक शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है,अगर वो भ्रष्टाचार को अंजाम नही देते तो किसी भी पत्रकार को कोई शौक नहीं है की किसी के विरुद्ध कोई खबर प्रकाशित करे। अब यदि हीरालाल सेन इस प्रकार से बातें कर रहे हैं तो यह उनकी दिमाग में भरी बाते हैं जो आज एक सूत्र के माध्यम से दुनियां के सामने आ रही हैं जिसके जिम्मेदार वो स्वयं हैं।

पूर्व में लगा न्यूज जिसके चलते रेंजर हीरालाल सेन ने निकाला अपना भड़ास

क्या रिटायरमेंट से पहले शासन का सारा पैसा ढकार जाना चाहता है मनेंद्रगढ़ का रेंजर सेन…?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *