सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र विशेष संवाददाता:– अम्बिकापुर, भगवानपुर के रहने वाले ऋषभ शर्मा जिनके गाने यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं। यूट्यूब पर उनका एक चैनल है जिसपर दर्शक उन्हें काफी प्यार दे रहे है।ऋषभ को बचपन से ही संगीत से काफी प्यार था और उनका हमेशा से एक प्रोफेशनल सिंगर बनने का रहा है,अपने सपने को पूरा करने के लिए ऋषभ ने काफी मेहनत की है और आज ये उनके मेहनत का ही नतीजा है जो उनके दर्शक उन्हें इतना प्यार दे रहे हैं।

ऋषभ 10 साल की उम्र से ही गाने में रुचि रखते थे इन्होंने स्कूल और कॉलेज टाइम में भी बहुत से मुकाबले जीते है। ऋषभ को मॉडलिंग और रील्स बनाने में काफी दिलचस्पी रही है। ऋषभ आगे चलकर देश और अपने शहर का नाम रौशन करेंगे।