सरगुजा कलेक्टर एवं एसपी ने मैनपाट महोत्सव स्थल का किया निरीक्षण

सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र
विशेष संवाददाता रमजान खान,मैनपाट

सरगुजा जिले के मैनपाट रोपाखर जलाशय के समीप मैनपाट महोत्सव की तैयारियों को लेकर सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार व सरगुजा पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने महोत्सव स्थल का स्थल निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया,,
दरअसल सरगुजा जिले के मैनपाट में हर वर्ष मैनपाट महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से किया जाता है,, यह मैनपाट महोत्सव पूरे प्रदेश भर का एकमात्र महोत्सव है जिसमें बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां शिरकत करते हैं और अपना छठा बिखेरते हैं,मैनपाट महोत्सव में लाखों की संख्या में भीड़ देखने को मिलती है दूरदराज से लोग यहां मैनपाट महोत्सव का आनंद लेने पहुंचते हैं इसी को मद्देनजर रखते हुए मैनपाट महोत्सव स्थल का निरीक्षण कलेक्टर कुंदन कुमार व एसपी भावना गुप्ता ने आज की उन्होंने मैनपाट महोत्सव की तैयारी हेतु स्थलों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और सुव्यवस्थित आयोजन हेतु तैयारी अभी से शुरू करने के संबंध में जरूरी निर्देश दिए,,

कलेक्टर ने मैनपाट महोत्सव स्थल की पूरी साफ-सफाई समतलीकरण सहित दो हेलीपैड निर्माण मुख्य मंच निर्माण वीवीआइपी वीवीआइपी एवं आम जनता के प्रवेश द्वार वाहन पार्किंग पेयजल हेतु टंकी निर्माण सामुदायिक शौचालय निर्माण कराने के निर्देश दिए रोपाखर जलाशय के समीप गार्डन विकसित करने हेतु उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया इसके साथ ही महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं सुगम आवागमन के लिए रूट निर्धारित करने के भी निर्देश दिए मेला स्थल में फूड जोन क्षेत्र में दुकान आवंटन के लिए पहले से दुकानों की लिस्टिंग कराने तथा टोकन देकर आवंटन कराने कहा गया इसी प्रकार सड़क के किनारे लगने वाले दुकानों के लिए भी सड़क से निर्धारित दूरी पर ही दुकान लगाने एवं दुकानों की आवंटन के लिए टोकन सिस्टम रखने कहा गया ज्ञातव्य है कि इस वर्ष मैनपाट महोत्सव 11 से 13 फरवरी 2023 तक मैनपाट के रोपाखर जलाशय के पास आयोजित होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *