सिंधु स्वाभिमान समाचार पत्र मैनपाट
रमजान खान
के गांव असकरा पीडीएस वितरण में भारी घोटाले की खबर सामने आ रही है। एक और शासन के द्वारा हितग्राहियों को मुफ्त में राशन वितरण किया जा रहा है वहीं असकरा के सरपंच जो स्वयं पीडीएस का संचालन करते हैं उनके द्वारा हितग्राहियों से पैसे लेकर राशन का वितरण किया जा रहा है,इस मामले की जानकारी मिलते ही सिंधु स्वाभिमान की टीम के द्वारा जब फूड अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया की सरपंच नरेश मिंज के द्वारा हितग्राहियों से राशन वितरण के दौरान पैसे लेने की बात सही है और उनके द्वारा मौके पर पहुंच कर हितग्राहियों को उनका पैसा वापस भी कराया गया,साथ ही फूड अधिकारी का कहना है की उन्होंने इस मामले की जानकारी एसडीएम को भी दी है।



खैर जब एक ओर जब शासन के द्वारा हितग्राहियों को फ्री में राशन देने की बात कही गई है उसके बाद सरपंच के द्वारा लोगों से राशन के लिए पैसे लेने की बात बेहद निंदनीय है। पीडीएस से संबंधित सभी जानकारियां सभी पीडीएस संचालकों को अग्रिम दी जाती है उसके बाबजूद यह घटना यह दर्शाती है की कहीं ना कहीं यह चूक अवश्य हुई है,अब यह जांच का विषय है की यह चूक विभागीय है या पीडीएस संचालक की