सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा धमतरी डॉ,शोभाराम देवांगन शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला के एकलब्य खेल मैदान में ध्वजारोहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी,
विधायक अनिता शर्मा 25 जनवरी को धमतरी प्रस्थान करेंगी जहाँ शाम को पीडब्लूडी गेस्ट में कार्यकर्ताओं से मिलेंगी रात्रि विश्राम करेंगी, वहीं 26 जनवरी को सुबह 8,40 पर डॉ शोभाराम देवांगन शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला के विष्णु एकलब्य खेल मैदान में ध्वजारोहण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगीं।
