कलेक्ट्रेड परिसर में कलेक्टर विनय कुमार लगेंह तथा सुभाषनगर वार्ड क्रमांक 05 में एल्डरमैन अनिल सिंह ने गणतंत्र दिवस पर किया ध्वजारोहण

सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र कोरिया विशेष संवाददाता गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोरिया जिला कलेक्टर विनय कुमार लगेंह के द्वारा प्रातः 8 बजे कलेक्ट्रेट परिसर जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में ध्वजारोहण करते हुए। जिला वासियों सहित सभी अधिकारी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस कि हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। और वहीं नगरपालिका परिषद शिवपुर चर्चा कालरी के सुभाषनगर स्थित दुर्गा पंडाल में नगरपालिका परिषद एल्डरमैन अनिल सिंह के नेतृत्व में वार्ड के सभी युवाओं और गणमान्य नागरिकों कि उपस्थिति में ध्वजारोहण करते हुए नगरवासियों को गणतंत्र दिवस कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात राष्ट्रगान किया गया।

इसके बाद जिला कलेक्ट्रेट आफिस के सभाकक्ष में कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लगेंह ने सभी उपस्थित, अधिकारी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस कि बधाई व शुभकामनाएं दी। वहीं एल्डरमैन अनिल सिंह ने वार्डवासियों के साथ सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान विभूतियों को सभी वार्डवासियों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित किया और वहीं कोरिया जिले के कलेक्टर विनय कुमार लगेंह ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को शासन-प्रशासन द्वारा दी गयी, जिम्मेदारी का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का संदेश भी दिया, जिससे जिला प्रशासन पर आम जनता का विश्वास बढ़े। उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्या का क्षमता के अनुरूप त्वरित समाधान कर अपने दायित्व का निर्वहन करें इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत कोरिया नम्रता जैन,अपर कलेक्टर श्रीमती रीता यादव, संयुक्त कलेक्टर अनिल सिदार एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *