सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र विशेष संवाददाता
छत्तीसगढ़ शासन तेलघानी विकास बोर्ड सदस्य लक्ष्मी गुप्ता ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार ने पहली बार ई-बजट पेश किया, जिसे ‘भरोसे का बजट 2023’ नाम दिया गया है। ‘छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट 2023’ के ब्रीफकेस के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी विधानसभा में पहुंचे। गौठान में निर्मित गोबर पेंट से छत्तीसगढ़ महतारी एवं कामधेनु का भित्तिचित्र ब्रीफकेस पर उकेरा गया है।
छत्तीसगढ़ का बजट गरीब, मध्यम वर्ग के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
आगे लक्ष्मी गुप्ता ने कहा कि सीएम भूपेश ने प्रदेश का पहला हाईटेक ई-बजट पेश किया है। इसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है, खासकर छोटे वर्गों का इसमें विशेष ख्याल रखा गया है।
भूपेश बघेल सरकार ने अपने इस कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश करते हुए बतौर वित्त मंत्री सभी वर्गों के लिए सौगातों की बारिश कर दी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 10000 रुपए कर दिया एवं साहिकाओं का मानदेय 5000 रुपए कर दिया गया है। 101 नए स्वामी आत्मानंद स्कूलों को स्थापना की जाएगी। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के लिए 25 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। सीएम कन्यादान राशि भी सरकार 25000 से बढ़ाकर अब 50000 रुपए देगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षित बेरोजगारों को प्रतिमाह 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का भी ऐलान किया है। भूपेश बघेल की अगुवाई वाली राज्य की कांग्रेस सरकार हर वर्ग के लिए इस बजट में बहुत कुछ लेकर आई है जिससे प्रदेश की जनता में खुशी का माहौल है , आधारभूत संरचना के विकास, ग्रामीण विकास और सामाजिक सुरक्षा को लेकर कई बड़े ऐलान किए गए हैं , लक्ष्मी गुप्ता ने आगे कहा कि यह प्रदेश के लिए ऐतिहासिक बजट है, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ाने का बजट है। इस बजट ने छत्तीसगढ़ महतारी का मान बढ़ा दिया ।
लक्ष्मी गुप्ता ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने विश्व पटल पर भी छत्तीसगढ़ मॉडल को पहचान दिलाई है इसलिए भूपेश है तो भरोसा है।