सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र , संपादकीय
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है। प्रतिदिन नए मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 370 नए मामले सामने आए हैं। देश भर में सबसे ज्यादा केस राजधानी रायपुर में मिले हैं. यहां पर 41 नए केस सामने आए और बीते दिन दो लोगों की मौत भी हुई है,रायगढ़ और राजनांदगांव में मरीजों की मौत हुई है।वहीं 102 मरीज ठीक भी हुए हैं,ऐसे में जरूरत है की कोरोना से बचाव के उपायों का प्रयोग किया जाए मास्क और सेनिटेजर आदि का प्रयोग किया जाए।अबतक कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है, कल एक ही हॉस्टल के 24 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। मृतकों की संख्या भी धीमी रफ्तार में बढ़ रही है इसके साथ ही प्रदेश में कुर्ला से मरने वालों की कुल संख्या लगभग 14153 से अधिक हो गई है। कई संस्थानों जैसे स्कूल हॉस्टल आदि में बच्चों के पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी अधिक मिल रही है ऐसे में सुरक्षा ही बचाव का एकमात्र साधन है।
हालात बिगड़े तो फिर से लगाना पड़ सकता है लॉकडाउन।
अगर हालात सामान्य से बढ़कर गंभीर रूप लेती है तो यह कहना गलत नहीं होगा कि इस महामारी को रोकने के लिए सरकारों को दोबारा लॉकडाउन जैसी घोषणा करनी पड़ सकती है हालांकि यह कोर्णाक आंकड़ों और स्थिति पर निर्भर करेगा क्योंकि वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना का प्रसार इंसानी शरीर पर कितनी तेजी से हो रहा है यह देखने का विषय होगा। हालांकि कोरोना से संक्रमित होने के बाद ठीक होने और मृत्यु दर आदि बहुत से विषयों का सही आंकड़ा निकालने के बाद यदि हालात बेकाबू होते नजर आए तो लॉकडाउन एक विकल्प साबित हो सकता है