विधायक प्रतिनिधि की गुंडागर्दी…गिरेबान पकड़कर पुलिसकर्मी को औकात बताई..खुलेआम की गुंडागर्दी…

सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र सूरजपुर- बिश्रामपुर में संचालित डीएवी विद्यालय के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस ने मंगलवार को डीएवी विद्यालय में जमकर हंगामा मचाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यालय की सुरक्षा लगे asi के साथ जमकर गुंडागर्दी कर दूर्यव्यवहार की गई. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।

पूरा मामला डीएवी विद्यालय प्रबंधन की तानाशाही का था और इसे लेकर भारतीय युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन करने कांग्रेसी नेता के साथ कार्यकर्ता पहुचे थे.वहाँ पहले से ही पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के नेता और विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल उर्फ बाबी पहुचे और वहाँ पर दो पुलिसकर्मियों से उलझ कर जमकर गुंडा गर्दी की, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. पुलिसकर्मियों के साथ हुए खुलेआम गुंडागर्दी धमकी की वीडियो को पुलिसकर्मी एक दूसरे को भेज रहे. वायरल वीडियो में नीली शर्ट पहने प्रेमनगर क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल 2 पुलिसकर्मचारियो से भिड़ गए और खुले आम पुलिस कर्मी का गिरेबान को पकड़ हाथापाई कर दी साथ ही माँ बहन की गाली देकर पुलिस को अपनी औकात में रहने की धमकी भी दी. फिलहाल सत्ता के नशे में कांग्रेस पार्टी में अपराधियों की भरमार है। फिलहाल सत्ता के नशे में चूर विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल के खिलाफ पीड़ित पुलिस कर्मियों ने शिकायत अभी तक नही है लेकिन थाने में विवरण लिखा जरूर है. गौरतलब है कि सत्ता के गुंडों को संरक्षित करने वाले खाखी अफसर इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे. प्रकिया तो दूर फोन तक उठा नही रहे. प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों से गुंडागर्दी का मामला को पुलिस के अफसर दबाने में लगे है जबकि पूरे घटना की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. हर जगह अपनी खुद की किरकिरी नाक कटवाने वालो से खुद के कर्मचारियों में खासी नाराजगी व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *