खबर का असर: आखिरकार पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाले विधायक प्रतिनिधि के खिलाफ दर्ज हुई FIR…

सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र सूरजपुर सिंधु स्वाभिमान की खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला है जहां विधायक प्रतिनिधि द्वारा पुलिसकर्मी से अपने पद और पावर का धौंस दिखाते हुए मारपीट की गई थी जिसपर हमारे द्वारा लगातार खबरे प्रकाशित करते हुए पुलिस के आला अधिकारियों से मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पर उचित कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई थी जिस पर पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए अपने पुलिसकर्मी की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। देखने वाली बात होगी कि बात विधायक प्रतिनिधि का है तो मामले को सिर्फ एक अपराध दर्ज करके दबाने की कोशिश की जाएगी या फिर कानून सभी के लिए एक समान होता है बात को चरितार्थ करते हुए विधायक प्रतिनिधि पर कार्रवाई की जाएगी।

मामले को दबाने की की गई भरपूर कोशिश

मामला कल सुबह 10:00 बजे का था लेकिन मामला तब तक प्रकाश में नहीं आया था जब तक इस मामले को सिंधु स्वाभिमान द्वारा नहीं उठाया गया था, जब इस मामले को सिंधु स्वाभिमान द्वारा उठाया गया और यह मामला आम जनमानस तक पहुंचा जिसके बाद दिनभर विचार-विमर्श और समझौते करने का दौर चलने के बाद पुलिस ने अपनी साख बचाने के लिए अंततः समझौता ना करते हुए अपने आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अपराध दर्ज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *